तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभः आमेर में मंत्रोच्चार के साथ होगी घट स्थापना

WhatsApp Channel Join Now
तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभः आमेर में मंत्रोच्चार के साथ होगी घट स्थापना


जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने जा रहे है। इसके साथ ही आमेर शिला माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियां शुरू हो गई।

मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होंगे। शिला माता मंदिर में तीन अक्टूबर को सुबह 6.35 बजे मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना होगी। इसके बाद सुबह 7.35 बजे से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। 9 अक्टूबर को आमेर में छठ का मेला भरेगा। 10 अक्टूबर को रात 10 बजे निशा पूजा होगी। 11 अक्टूबर को शाम 4.39 बजे पूर्णाहुति होगी। 13 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे उत्थापना होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story