चैत्र नवरात्रि में घर-घर होगी शक्ति की उपासना

चैत्र नवरात्रि में घर-घर होगी शक्ति की उपासना
WhatsApp Channel Join Now
चैत्र नवरात्रि में घर-घर होगी शक्ति की उपासना


जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक वासंतिक नवरात्र में पूरे नौ दिन घर-घर में शक्ति की देवी मां दुर्गा और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना होगी। घर-घर में घट स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र का शुभारंभ होगा।

ज्योतिषाचार्य राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर 30 वर्ष बाद बहुत ही शुभ योग बनने जा रहे हैं। चैत्र नवरात्रि पर अमृत सिद्धि योग, शश योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अश्विनी नक्षत्र का संयोग बनेगा। नवरात्रि के प्रथम दिन और दशमी को उत्थापन के दिन अश्विन नक्षत्र रहेगा। आमेर के शिला माता मंदिर में दोपहर 12:05 बजे घट स्थापना होगी। दोपहर एक बजे से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खुलेंगे। बाल भोग सुबह 8 बजे से 8:15 बजे तक, प्रात: आरती 10 बजे होगी। राजभोग सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक, संध्या आरती शाम 6:45 बजे होगी। रात्रि भोग 7:45 बजे से 8 बजे तक, शयन आरती रात्रि 8:30 बजे होगी। मंदिर में दर्शन का समय 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 शाम 4 से रात्रि 8: 30 बजे तक रहेगा।

मनसा माता मंदिर में प्रतिदिन चंडी पाठ

आमेर रोड कनक घाटी स्थित ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के अधीनस्थ मंदिर श्री देवी मनसा माता में चैत्र नवरात्र में प्रतिदिन नक्षत्र पूजन के बाद माता रानी की विशेष पूजा-अर्चना होगी। गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में नक्षत्र पूजा, चंडी पाठ, श्रृंगार, भोग, आरती और पुष्पांजलि के के कार्यक्रम होंगे। मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि नवरात्र घट स्थापना पूजा सुबह साढ़े आठ से दोपहर सवा बारह बजे तक होगी। नवरात्र की अष्टमी को संधि पूजन में माता रानी को 108 नील कमल अर्पित किए जाएंगे। 108 दीपों से महाआरती की जाएगी। रामनवमी पर 17 अप्रैल को भगवान राम और हनुमान जी की पूजा के बाद कन्या पूजन कर हवन किया जाएगा। दशमी 18 अप्रैल को नवरात्र का उत्थापन होगा।

यहां भी होगी माता रानी की आराधना

आमेर के मनसा माता, घाटगेट श्मशान स्थित काली माता, दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता, राजा पार्क स्थित वैष्णो देवी, पुरानी बस्ती स्थित रुद्र घंटेश्वरी सहित अन्य देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र का शुभारंभ होगा। इस बार घट स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:04 से 12:52 बजे तक है।

चैत्र नवरात्र में सामूहिक साधना में जुटेंगे गायत्री परिवार के साधक

चैत्र के नवरात्र में गायत्री परिवार के सभी शक्तिपीठों और चेतना केन्द्रों में सामूहिक साधना और हवन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, गायत्री शक्तिपीठ वाटिका और गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ सहित किरण पथ मानसरोवर के वेदना निवारण केन्द्र में गायत्री परिवार के साधक प्रतिदिन गायत्री महामंत्र की 27 माला का जप करेंगे। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में 9 से 17 अप्रैल तक आत्मकल्याण और विश्व कल्याण के लिए सामूहिक नवरात्रि साधना अनुष्ठान होगा। पूर्व संध्या पर सोमवार शाम को नवरात्रि सामूहिक साधना अनुष्ठान का संकल्प लिया गया।

शक्तिपीठ के व्यवस्थापक सोहन लाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार, 9 अप्रैल को सुबह 6: 30 से 7 तक घट स्थापना, देव आह्वान एवं पूजन होगा। प्रतिदिन सुबह साढ़े सात बजे से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। प्रतापनगर के सेक्टर-10, कुंभा मार्ग स्थित गायत्री चेतना केंद्र में 9 अप्रैल को सुबह 6:30 से 8 बजे नवरात्रि पर सामूहिक देव पूजन, घट स्थापना अनुष्ठान संकल्प कार्यक्रम होगा। श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार चेतना केन्द्र पर या घर पर गायत्री महामंत्र का जप कर सकेंगे।

गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा की ओर से विकासनगर विस्तार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में वासंतिक नवरात्र पर सामूहिक साधना होगी। शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी। प्रतिदिन सुबह आठ बजे से हवन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story