राज विस चुनाव : भाजपा नहीं चाहती कि राजस्थान में डवलपमेंट की बात की जाये- गोहिल

WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव : भाजपा नहीं चाहती कि राजस्थान में डवलपमेंट की बात की जाये- गोहिल


जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल का दावा है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने काम किया है, इसलिये कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल है।

गोहिल सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि राजस्थान में डवलपमेंट की बात की जाये, इसलिये वह हिन्दू-मुसलमान करके मंदिर-मस्जिद की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सामने भाजपा चार प्रत्याशियों के रूप में मिलकर चुनाव लड़ रही है जिसमें एक प्रत्याशी ईडी, दूसरा प्रत्याशी इनकम टैक्स, तीसरा प्रत्याशी सीबीआई तथा चौथी खुद भाजपा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी कोरी जुमलाबाजी करती है तथा बार-बार पेपर लीक का आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में तकरीबन 14 पेपर लीक हुये, जिसमें पटवारी, टीचर भर्ती, गुजरात चीफ ऑफिसर, विलेज ऑफिसर, डिप्टी सैक्रेट्री, एलआरडी, हैड क्लर्क, विद्युत सहायक, वन संरक्षक, जूनियर क्लर्क जैसे निरन्तर पेपर लीक हुए हैं, जिस पर गुजरात सरकार दिखावे की एवं झूठी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री का निजी सहायक स्वयं पेपर लीक में गिरफ्तार हुआ, जिससे भाजपा की कथनी और करनी की भिन्नता जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक पर ठोस कार्रवाई करते हुये पेपर लीक के खिलाफ सख्त अलग कानून बनाया जिसमें 10 करोड़ तक की पैनेल्टी और उम्र कैद की सजा का प्रावधान रखा गया है, इसलिये भाजपा को अपने गिरेबां में देखना चाहिये। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार द्वारा मिलीभगत कर ब्लैक लिस्टेड और आरोपित कम्पनियों को ब्रिज बनाने का ठेका दिया और वह ब्रिज अनेक आम नागरिक व दलितों की मौत का कारण बना। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मिलीभगत करके जिस कम्पनी को ब्रिज निर्माण का ठेका दिया गया उनके द्वारा ऑन रिकॉर्ड भाजपा को लाखों रुपये का चंदा दिया गया, इसलिये किस मुंह से भाजपा भ्रष्टाचार की बात करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी ओर से आदिवासी समाज को प्रत्याशी के तौर पर सबसे ज्यादा 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है और साथ ही एसटी रिजर्व सीट नहीं होने पर भी वहां आदिवासियों की उपयुक्ता को देखकर उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने केवल 30 प्रतिशत आदिवासी को मौका दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा अनुसूचित जाति को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देते हुये 34 प्रत्याशी दिये गये।

गोहिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वास्तव में महिला सम्मान की नीयत रखती है, इसलिये कांग्रेस पार्टी से 25 महिला प्रत्याशियों को चयनित किया गया जबकि भाजपा ने केवल 16 महिलाओं को टिकट देकर नारी सम्मान के प्रति कोरी जुमलेबाजी व झूठा नारी शक्ति वंदन व्यक्त की है। वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा 40 से कम उम्र के तकरीबन 40 युवाओं को प्रत्याशी बनाया गया है तथा कांग्रेस पार्टी के द्वारा मुस्लिम वर्ग के 15 योग्य उम्मीदवारों को चुना गया है जबकि कट्टरता को अभिव्यक्त करते हुये भाजपा ने किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, पार्टी जिलाध्यक्ष, एआईसीसी पदाधिकारी सहित एक्स आर्मी मैन और पीएचडी व उच्च शिक्षा प्राप्त योग्य प्रत्याशियों का चयन किया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सैंकड़ों जनहित के काम किये हैं जिनका भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है बल्कि कोरोना काल के दौरान वल्र्ड हैल्थ ऑर्गोनाईजेशन ने राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल के उत्कृष्ट प्रबंधन की तारीफ की। साथ ही खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मजबूर हुए और ना चाहते हुये भी अशोक गहलोत सरकार की उन्हें उत्कृष्ट प्रबंधन के लिये तारीफ करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान से बाहर के सैंकड़ों नागरिकों को बॉर्डर से लाकर कोरोना काल के दौरान अपनी व्यवस्था से घर-घर तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार द्वारा 500 रुपये गैस सिलेण्डर दिये जाने की घोषणा पर उसे मुफ्त की रेवड़ी बताकर मजाक उड़ाते रहे, वहीं आज छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता अमित शाह ने 500 रुपये का गैस सिलेण्डर देने की घोषणा की जो कांग्रेस की नीति का अनुसरण है।

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान की गहलोत सरकार ने आमजनता के लिये जो गारंटियां दी हैं उस पर जनता का अपार विश्वास है क्योंकि कांग्रेस पार्टी का ट्रेक रिपोर्ट दिखाता है कि जो कांग्रेस कहती है वह करके दिखाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story