शाहपुरा वाॅलीबाल में सदा अग्रणी रहा है, मेहनत से इतिहास रचा जाता है- गुर्जर




शाहपुरा, 19 सितम्बर (हि.स.)। त्याग और बलिदान की धरती शाहपुरा ने कई इतिहास रचे हैं। वॉलीबॉल में शाहपुरा ने राज्य में हमेशा अपना दबदबा रखा है। जो परिश्रम करता है, मेहनत करता है वही इतिहास रचता है। खेल हमारे जीवन का हिस्सा है। खेलों से व्यक्ति का मानसिक, शारीरिक विकास तो होता ही है। बौद्धिक और प्राणिक विकास भी होता है।
यह बात स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुये राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कही।
गुर्जर ने कहा कि खेल के क्षेत्र में आज देश में हमारी प्रतिभाएं परचम फहरा रही हैं। अब तो यहां पर इंटरनेशनल खिलाड़ी भी निकलने लगे हैं जिसका उदाहरण हमारे शाहपुरा का सूर्यप्रकाश बंजारा है जो अभी हाल ही में चीन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर के आया है। शाहपुरा की यह धरती खेलों में हमेशा अग्रणी रही है।
इस अवसर पर डीएमएफटी फंड जिला सदस्य राजकुमार बैरवा ने कहा है कि शाहपुरा का वॉलीबॉल में अपना इतिहास रहा है। खेलों से व्यक्ति में स्फूर्ति आती है। पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर ने विद्यालय में डोम निर्माण के लिए डीएमएफटी फंड से राशि स्वीकृत करवाने के लिए मंत्री से आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।