जयपुर की शगुन अग्रवाल यंग लोटस कंटेस्ट-2024 की विजेता

जयपुर की शगुन अग्रवाल यंग लोटस कंटेस्ट-2024 की विजेता
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर की शगुन अग्रवाल यंग लोटस कंटेस्ट-2024 की विजेता


जयपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर की प्रतिभाशाली युवा क्रियेटर शगुन अग्रवाल को यंग लोटस कंटेस्ट-2024 प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया है। यह घोषणा देश भर की विज्ञापन क्षेत्र की प्रतिभाओं की प्रविष्ठियों के आधार पर ओगिल्वी की शगुन अग्रवाल और चेताली माने को एएएआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा विेजेता घोषित किया गया है। इसके साथ ही अब शगुन अग्रवाल और चेताली माने 21 से 23 मार्च तक थाईलैंड में होने वाले एडपोस्ट-2024 में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी चुना गया है।

एएएआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा विज्ञापन जगत् में युवा प्रतिभाओं को उभारने और मंच उपलब्ध कराने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार प्रतियोगिता का विषय ‘‘परिवर्तन की सांस: भारत में स्वच्छ हवा के लिए नवाचार‘‘ विषय रखा गया था। ओगिल्वी की शगुन अग्रवाल और चेताली माने की रचनात्मकता की उत्कृष्ठता और अभिनव नजरियां के कारण देशभर से प्राप्त प्रतिभागियों में से शगुन अग्रवाल और चेताली माने को विजेता घोषित किया गया है। विज्ञापन जगत् में युवा प्रतिभाओं को उभारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है और विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्योग और विज्ञापन जगत् से रुबरु होने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर उपलब्ध होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story