पत्रकार कॉलोनी में जल्द डलेगी सीवरेज लाइन: मुख्यमंत्री भजन लाल

WhatsApp Channel Join Now
पत्रकार कॉलोनी में जल्द डलेगी सीवरेज लाइन: मुख्यमंत्री भजन लाल


जयपुर, 1 सितंबर (हि.स.)। मानसरोवर में पत्रकार कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों सीवरेज की समस्या से जूझ रही है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पत्रकार कॉलोनी की विकास समिति को यह आश्वासन दिया है कि यहां पर जल्द ही सीवरेज लाइन डाल दी जाएगी। मुख्यमंत्री शनिवार की देर रात एक निजी कार्यक्रम मे पत्रकार कॉलोनी आए थे। समिति के अध्यक्ष कानाराम कड़वा एवं महा सचिव ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। सर्वोदयी ने मुख्यमंत्री से कॉलोनी मे सीवरेज लाइन नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया। इस पर उन्होंने जल्द हीं कॉलोनी मे सीवरेज लाइन बिछाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल हुए। पत्रकार कॉलोनी 2003 में जेडीए ने बसाई थी। लेकिन 21 साल बाद भी यह सीवरेज लाइन से महरुम है। इससे सड़कों पर गन्दा पानी फैल रहा है और बीमारी की आशंका बनी रहती है और पानी भरने से सड़कें टूट जाती है। सीवरेज की समस्या को लेकर समिति के पदाधिकारी निरंतर मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों से मिलते रहें हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story