बाड़मेर में पारा पहुंचा 48.8 डिग्री पर, मजदूर की गर्मी से मौत

बाड़मेर में पारा पहुंचा 48.8 डिग्री पर, मजदूर की गर्मी से मौत
WhatsApp Channel Join Now
बाड़मेर में पारा पहुंचा 48.8 डिग्री पर, मजदूर की गर्मी से मौत


बाड़मेर, 23 मई (हि.स.)। बाड़मेर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। दिन के बाद रातें भी गर्म हो रही हैं। हीटवेव (लू) के चलते आसमान से आग बरस रही है। गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। गुरुवार को बाड़मेर इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। पचपदरा रिफाइनरी में काम रहे एक मजदूर की गर्मी से मौत हो गई। दूसरा मजदूर गंभीर है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। शिंदरिसंह (41) ने दम तोड़ दिया, जबकि श्रवणसिंह का इलाज चल रहा है।

बाड़मेर में मई के शुरुआत से ही गर्मी अपने तल्ख तेवर दिखा रही है। पारा इन दिनों उबाल पर है। गुरुवार को इस सीजन का सर्वाधिक तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बाड़मेर प्रदेश ही नहीं देश में सबसे गर्म शहर रहा है।

बालोतरा पीएमओ देवात ने बताया- बालोतरा जिले की निर्माणाधीन रिफाइनरी में बुधवार को भीषण गर्मी में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पचपदरा रिफाइनरी में एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी शिंदरसिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) और सुरेश यादव पुत्र चंद्रमा यादव निवासी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) वेल्डिंग का काम कर रहे थे। रिफाइनरी से मजदूर को पहले प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए थे। इसके बाद उसे नाहटा हॉस्पिटल लेकर आए थे। उसे मौत हो चुकी थी। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। प्रारंभिक मौत गर्मी होने सामने आया है। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति क्लियर हो पाएगी कि मौत किससे हुई है।

गुरुवार को सुबह से ही तेज गर्मी, उमस व लू के कारण लोग पसीने से तरबतर नजर आए। मई में हर दिन बढ़ता पारा अब 48 डिग्री के पार हो गया है। धूप आग की तरह बरस रही है तो हवाएं लोगों को झुलसाने लगी है। हालात ऐसे हो गए हैं कि धूप में कुछ पल ठहरना मुश्किल हो रहा है। 12 मई 2022 को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री दर्ज किया था, जो अब दो साल बाद फिर 48 डिग्री तापमान के पार हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story