सड़क किनारे मृत मिला सात से नौ महीने का नवजात

सड़क किनारे मृत मिला सात से नौ महीने का नवजात
WhatsApp Channel Join Now
सड़क किनारे मृत मिला सात से नौ महीने का नवजात


पाली, 25 मार्च (हि.स.)। बीरावास गांव स्थित देवासियों की ढाणी में सोमवार को धुलण्डी पर सड़क किनारे एक नवजात मृत मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक नवजात की बॉडी सोजत सिटी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। नवजात को यहां कौन फेंक गया इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

शिवपुरा एसएचओ देवेन्द्रसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बीरावास गांव में देवासियों की ढाणी में नवजात के मृत मिलने की सूचना पर एएसआई सुरजीतसिंह मय जाप्ते को मौके पर भेजा। मृत नवजात की उम्र करीब सात से नौ महीने के बीच है। उसे यहां सड़क किनारे कौन फेंक गया? इसको लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन किसी तरह की कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। ऐसे में मृत नवजात की बॉडी सोजत सिटी हॉस्पिटल में रखवा कर जांच शुरू की है। नवजात के मृत मिलने की सूचना पर मौके पर पुखराज चौधरी, सुखाराम देवासी, उगमाराम, रामलाल, भोमाराम सहित कई ग्रामीण एकत्रित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story