अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई व औचक निरीक्षण के लिए सात दल गठित

WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई व औचक निरीक्षण के लिए सात दल गठित


जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। राज्य में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई और औचक निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सात अलग अलग दलों का गठन किया गया है। यह दल अवैध खनन गतिविधियों के साथ ही आरसीसी, ईआरसीसी ठेकों के साथ ही वे-ब्रिजो आदि का भी निर्देशित क्षेत्र व स्थान पर औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री व खान मंत्री भजन लाल शर्मा ने समीक्षा बैठकों के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश देते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इसके लिए जिला कलक्टरों की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की नियमित बैठकें करने और जिला कलक्टरों को आवश्यक कार्रवाई व निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं वहीं खान सचिव आनन्दी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों व वर्चुअल बैठकों के माध्यम से नियमित समीक्षा कर रही हैं। आनन्दी ने अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश के साथ ही किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करने का स्पष्ट संदेश दिया है। पिछले दिनों ही लापरवाही व अनियमितता के चलते दो अधिकारियों व एक कार्मिक को निलंबित किया गया है।

निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई व औचक निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पांच-पांच सदस्यीय सात दलों का गठन किया गया है। दलों में तकनीकी अधिकारियों को भी शामिल करने के साथ ही बोर्डर होमगार्ड्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा गठित दलों में दल संख्या एक अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर राजीव चौधरी के नेतृत्व में गठित किया गया है। दल के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ भू वैज्ञानिक बीकानेर मनोहर लाल राठौड़, देशराज मीणा फोरमेन जोधपुर, फोरमेन बीकानेर किशन सिंह व सैयद आमिर को लगाया गया है। दल संख्या दाे अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर अविनाश कुलदीप के नेतृत्व में गठित किया गया है। इस दल में खनि अभियंता सतर्कता अजमेर लक्ष्मीनारायण कुमावत, फारेमेन करौली कौशल शर्मा, फोरमेन भीलवाड़ा मंगनाराम मिर्धा व खुशवंत फुलवारिया को लगाया गया है। दल संख्या तीन का गठन अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता उदयपुर अरविन्द नन्दवाना के नेतृत्व में गठित किया गया है। दल में खनि अभियंता सतर्कता उदयपुर आरिफ मोहम्मद शेख, सहायक खनि अभियंता सतर्कता राजसमंद नवीन अजमेरा व उदयपुर के फोरमेन धर्मपाल सिंह राणावत व तौसिफ अहमद को लगाया गया है।

प्रताप मीणा अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता जयपुर के नेतृत्व में गठित दल चार में खनि अभियंता सतर्कता जयपुर केसी गोयल, सहायक खनि अभियंता सतर्कता झुन्झुनू छगन लाल, फोरमेन ब्यावर श्रवण कुमार व फोरमेन सीकर अनिल वर्मा को शामिल किया गया है। दल पांच में खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर मुकेश मंगल, सहायक खनि अभियंता सतर्कता सोजत सिटी धुलेश्वर मीणा, सहायक खनि अभियंता सतर्कता बालेसर मनोज कुमार मीणा, फोरमेन कोटा अनिरुद्ध सिंह व फोरमेन बालेसर अंकित औझा को शामिल किया गया है। दल संख्या छह में अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता भरतपुर पन्ना लाल मीणा, खनि अभियंता सतर्कता भरतपुर राजेश हाडा, फोरमेन भरतपुर रजनीश मीणा, सर्वेयर भरतपुर जगदीश प्रसाद व सर्वेयर डीग भूपेन्द्र सैनी को लगाया गया है। दल संख्या सात में खनि अभियंता सतर्कता कोटा ललित मंगल, सहायक खनि अभियंता सतर्कता सवाई माधोपुर धर्मसिंह मीणा, फोरमेन कोटा हिम्मत सिंह शेखावत, रमेश चंद लोदीवाल और फोरमेन टोंक सिद्धार्थ सिंह को शामिल किया गया है।

डीएमजी कलाल ने बताया कि सभी सातों दल सदस्यों को राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली, 2017 के अनुसार नियम 54 व 60 के तहत कार्यक्षेत्र के बाहर अन्यत्र स्थान पर भी अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। निर्देशित क्षेत्र में पहुंचने पर दल के सदस्य मय बोर्डर होमगार्ड्स के दो अलग अलग टीमों में विभक्त होते हुए नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। सभी दलों को दो दो वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही विशेष परिस्थितियों में जोनल अतिरिक्त निदेषकों को वाहन उपलब्ध कराने को कहा गया है। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक सतर्कता पीआर आमेटा मोनिटरिंग करेंगे। निदेशालय या जोन स्तर से लिखित या मौखिक आदेश प्राप्त होेते ही संबंधित दल मय होमगार्ड्स के निर्देशित स्थान पर पहुंच कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story