श्री गलता पीठ में सात दिवसीय ब्रह्मोत्सव:हुआ ध्वाजारोहण व मूलमंत्र हवन

श्री गलता पीठ में सात दिवसीय ब्रह्मोत्सव:हुआ ध्वाजारोहण व मूलमंत्र हवन
WhatsApp Channel Join Now
श्री गलता पीठ में सात दिवसीय ब्रह्मोत्सव:हुआ ध्वाजारोहण व मूलमंत्र हवन


जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में गलापीठाधीश्चर स्वामी अवधेशार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में मनाए जा रहे ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न दिव्य आयोजन हुए। श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि प्रातः शांति पाठ, द्वारा तोरण पूजन किया गया। इसके पश्चात चतुःस्थान अर्चन, मूलमंत्र व मूर्तिमंत्र हवन किया गया तथा पंचसूक्त से हवन की पूर्णाहुति की गई, जिसके बाद ध्वाजारोहण किया गया। संतान, विवाह आदि की कामना से गरुड़ पोंगल भोग लगाया जाता है। गरुड़ पोंगल के बने लड्डुओं का प्रसाद ग्रहण करने वालों के मनोरथ पूर्ण होते हैं, विशेष रूप से संतान, विवाह आदि की कामना पूर्ण होती है। इसके पश्चात अष्टदिकपाल बलिहरण किया गया तथा तीर्थ प्रसाद वितरण किया गया।

सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम व स्थानीय निवासी सहित स्वयं सेवकों द्वारा आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष सेवाएं दी जायेंगी। धार्मिक कार्यक्रम में किसी भी भक्तगण को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से कार्यक्रम की निगरानी कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story