सेवा भारती का वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष 15  सितंबर को

WhatsApp Channel Join Now
सेवा भारती का वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष 15  सितंबर को


जयपुर, 11 सितंबर (हि.स.)। सेवा भारती समिति, मानसरोवर के तत्वावधान में 15 सितंबर को दोपहर 2 बजे किरण पथ मानसरोवर स्थित गायत्री वेदना निवारण केंद्र में सेवा भारती समिति की ओर से सेवा बस्तियों में चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के बालक-बालिकाओं का वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि उद्योगपति ओमप्रकाश अग्रवाल होंगे।

गायत्री परिवार राजस्थान जोन प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन करेंगे। अध्यक्षता सेवानिवृत्ति आईएएस के सी वर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ पुष्कर तिवाड़ी, साहित्यकार मांगीलाल पालीवाल, समाजसेवक हरिश्चंद्र प्रजापति, अशोक अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम संयोजक विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि सेवा भारती समिति के संरक्षक हरिकृष्ण गोयल, अध्यक्ष नवल बगडिय़ा, उपाध्यक्ष सुरेश मोहन जोशी, सेवा भारती भाग- 3 के अध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता, मंत्री विकास शर्मा सहित अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story