भंवरी देवी के सर्विस रिकॉर्ड के लिए कोर्ट में लगाई एप्लिकेशन
जोधपुर, 27 मार्च (हि.स.)। एएनएम भंवरी देवी की हत्या के बाद अभी तक उसके नॉमिनी को पेंशन नहीं मिली है। ऐसे में अब उसके बेटे ने एससीएसटी कोर्ट में एप्लिकेशन दी है।
वर्ष 2011 में बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड हुआ था। उसकी जांच के समय भंवरी देवी की सेवा पुस्तिका सीबीआई ने जब्त कर ली थी। करीब बारह वर्ष बाद आज तक भंवरी देवी के नॉमिनी को पेंशन नहीं मिली और ना ही अन्य लाभ मिल सका है। भंवरी के पुत्र साहिल ने अपने अधिवक्ता भवानी सिंह भलासरिया के मार्फत एससी एसटी कोर्ट जोधपुर महानगर में प्रार्थना पत्र पेश किया है। साथ ही सीबीआई को भी प्रार्थना पत्र की कॉपी पेश की। सीबीआई ने प्रार्थना पत्र का जवाब के लिए समय मांगा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।