मेरी माटी मेरा देश ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में देशभक्ति का भाव

WhatsApp Channel Join Now
मेरी माटी मेरा देश ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में देशभक्ति का भाव


जयपुर/जोधपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। नेहरू युवा केन्द्र, जोधपुर द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का बिलाड़ा का ब्लॉक स्तरीय आयोजन सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारिया मीठापुर में एवं बालेसर का श्री चामुंडा राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिनजिनयाला कला में किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र जोधपुर के जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि अमृत कलश यात्रा का आयोजन कर स्थानीय मिट्टी संग्रहण किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम वीर वीरांगनाओं के सम्मान हेतु आयोजित किया गया। बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। पंच प्रण शपथ व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्द्धन आचार्य,प्रधानाचार्य धरमी चंद परिहार, विक्रम सिंह इंदा, सचिव प्रकाश मानावत, व्याख्याता कुलदीप परिहार, कुनाराम, निजामुद्दीन, नरसिंह, दीपिका राखेचा एनवाईवी कपिल सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story