वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 काउंसलिंग 10 जनवरी को
अजमेर, 8 जनवरी (हि.स)। आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 से अंतिम रूप से चयनित तथा अजमेर संभाग आवंटन पश्चात पदस्थापन के लिए काउंसलिंग का आयोजन डीएसएलआर कक्ष संयुक्त निदेशक कार्यालय तोपदड़ा अजमेर में दस जनवरी को प्रातः नौ बजे से किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह काउंसलिंग अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर एवं टोक (पूर्व राजस्व सीमा) के लिए आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शौकत अली ने बताया कि अजमेर संभाग को 301 अभ्यर्थी आवंटित हुए हैं। इनका काउंसलिंग से संबंधित शेड्यूल तथा काउंसलिंग वरीयता (पूर्ण रूप से अस्थाई) भी डाली गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को वरीयता का लाभ चाहिए तो उसे प्रपत्र में काउंसलिंग के दिन प्रातः 10 बजे तक डॉक्यूमेंट के साथ दावा करना होगा। काउंसलिंग के लिए खोली जाने वाली स्कूलों की रिक्तियां मंगलवार को वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। इनमें शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देशानुसार काउंसलिंग के लिए प्रदर्शित की जाने वाली रिक्तियों में सर्वप्रथम ग्रामीण क्षेत्र की पीएमश्री में चयनित कक्षा 9 एवं 10 की सर्वाधिक नामांकन वाली स्कूलें होगी। इसके पश्चात कला वर्ग के पदस्थापित व्याख्याता वाले विद्यालयों को छोड़कर नियमानुसार रिक्तियां प्रदर्शित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।