वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों के जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध: पटेल
जोधपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को दोपहर में जोधपुर संभाग के वरिष्ठ नागरिकों को लेकर विशेष ट्रेन रामेश्वर-मदुरई के लिए रवाना हुई। योजना के तहत यह इस साल की पांचवीं ट्रेन है। इससे पहले दो बार रामेश्वर-मदुरई की यात्रा, एक अयोध्या-ऋषिकेश और एक जगन्नाथपुरी की यात्रा करवाई जा चुकी है। इनमें पांच हजार से ज्यादा बुजुर्ग यात्रा कर चुके हैं।
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और शहर विधायक अतुल भंसाली ने आज भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से विशेष तीर्थ यात्रा वातानुकूलित‘राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस एसी ट्रेन से वरिष्ठ नागरिकगण रामेश्वरम एवं मदुरई के तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी सुगम एवं सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विरासत के साथ विकास के विजन के अनुरूप काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन में महाकाल महालोक का विकास राष्ट्र की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा ऐतिहासिक कदम है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं। वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और आदर्श हमें जीवन में सही राह पर आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना जीवन भर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने वाले वरिष्ठ जनों की सेवा, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक भाव है। कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक भगत की कोठी सत्यवीर सिंह, सिकंदर बक्श, मांगू सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं तीर्थ यात्री उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त (देवस्थान) ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि जोधपुर संभाग के कुल 970 यात्री इस ट्रेन में यात्रा कर रहे है। जिसमें से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से 620, पाली रेलवे स्टेशन से 150 और जवाई बांध रेलवे स्टेशन से 200 यात्रियों द्वारा यात्रा की जाएगी। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओपी पालीवाल ने बताया कि देवस्थान विभाग की ओर से जोधपुर से इस साल की अंतिम यात्रा रामेश्वर-मदुरई करवाई जा रही है। फरवरी-मार्च तक नया शिड्यूल जारी होने के बाद आगे की यात्राएं तय होंगी। अब तक रामेश्वरम, मदुरई, जगन्नाथपुरी, अयोध्या-ऋषिकेश की यात्राएं करवाई गई जबकि विभाग की ओर से उज्जैन, तिरुपति सहित नए धार्मिक स्थलों की यात्रा पेंडिंग है, जिनका शिड्यूल अभी नहीं बन पाया है। इन तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए जयपुर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर के यात्रियों की सामूहिक यात्रा भी प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

