(अपडेट) वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : रामेश्वरम के लिए शुक्रवार को जयपुर से रवाना होगी पहली एसी ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : रामेश्वरम के लिए शुक्रवार को जयपुर से रवाना होगी पहली एसी ट्रेन


ट्रेन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी

जयपुर, 5 जून (हि.स.)। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पहली एसी ट्रेन शुक्रवार, 6 जून को प्रात: साढे 11 बजे जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी मौजूद रहेंगे।

ट्रेन में छह जिलों के 776 यात्री रामेश्वरम जाएंगे जो कि 12 जून की देर रात तक वापस लौटेंगे। ये यात्री बजट वर्ष-2024-25 के शेष 7200 यात्रियों में से हैं। जयपुर व दौसा जिले से 450, सीकर, अलवर व झुंझुंनुं जिलों से 150 तथा भरतपुर जिले से 176 यात्री जाएंगे। भरतपुर जिले के यत्रियों की बोर्डिंग सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से होगी। इसके लिए ढेर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को भव्य रूप दिया जा रहा है। ट्रेन की साफ-सफाई, साज-सज्जा और तीर्थस्थलों के स्पष्ट संकेतकों की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को गंतव्यों की बेहतर जानकारी मिल सके और राजस्थान पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके।

इस ट्रेन की विशेष डिजाइनिंग की गई है। प्रत्येक डिब्बे पर राजस्थान के अलग-अलग मंदिर, दुर्ग, अन्य पर्यटक स्थल व अभ्यारण्य नजर आ रहे हैं। लोक नृत्य, त्योहार, लोक कलाएं, तीज त्योहार की झलक इन डिब्बों पर नजर आएगी। अलग—अलग थीम के साथ डिजाइन तैयार करवाई गई है। इस बार गोवा के गिरिजाघरों को शामिल किया गया है।

बजट वर्ष-2025-26 की घोषणा की क्रियान्विति के लिए देवस्थान विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 50 हजार वरिष्ठजन के लिए ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल जल्द ही शुरू होगा। आवेदन के पोर्टल को अपडेट का कार्य पूरा हो गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण इस बार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत जुलाई से होगी। इस बार की यात्रा में त्र्यंबकेश्वर, दश्मेश्वर, गोवा और आगरा जैसे प्रमुख स्थलों को शामिल किया गया है। वर्ष 2025-26 में तीर्थ यात्रा योजना के तहत 6000 वरिष्ठजन को हवाई मार्ग और 44 हजार वरिष्ठजन को एसी ट्रेन से विभिन्न तीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी।

बजट वर्ष-2024-25 की घोषणा के शेष रहे 7200 में से 776 यात्रियों को रामेश्वरम भेजा जा रहा है। उन्हें बजट वर्ष-2025-26 की एसी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। यात्रा में पूरी तरह सुगमता का ध्यान रखा जाएगा। ट्रेन की सजावट भी देखने लायक है। इस बार के 50 हजार यात्रियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story