वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना..डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से 428 वरिष्ठ नागरिक रामेश्वरम के लिए रवाना
डूंगरपुर, 9 मार्च (हि.स.)। राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत डूंगरपुर से रामेश्वरम मदुरै के लिए विशेष ट्रेन शनिवार शाम 5 बजे डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इसमें कुल 428 यात्री तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए। इनमें डूंगरपुर के 152 तथा बांसवाड़ा जिले के 276 यात्री शामिल हैं।
समाजसेवी प्रभु पंड्या, शांतिलाल पंड्या, राजेश पाटीदार, विमल सोनी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैन को रवाना।किया। इससे पहले यात्रियों को तीर्थ यात्रा योजना, यात्रा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और यात्रा के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूरा किया गया। तीर्थ यात्रियों में यात्रा को लेकर उत्साह नजर आया। ढोल की गूंज और पुष्प वर्षा के बीच परिजनों ने उल्लास के साथ वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के लिए विदा किया। डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। सभी ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को परिवार के सदस्य की तरह तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त दीपिका मेघवाल, निरीक्षक बृजेश कुमार, शिवराज सिंह, गिरीश व्यास वअन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।