वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: पांच फरवरी को भगत की कोठी से रवाना होगी विशेष ट्रेन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: पांच फरवरी को भगत की कोठी से रवाना होगी विशेष ट्रेन
WhatsApp Channel Join Now
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: पांच फरवरी को भगत की कोठी से रवाना होगी विशेष ट्रेन


जोधपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अंतर्गत आगामी 5 फरवरी को प्रात: 11 बजे विशेष रेलगाड़ी भगत की कोठी (जोधपुर) से अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए रवाना होगी।

देवस्थान विभाग,राजस्थान की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया की योजना अंतर्गत इस यात्रा गाड़ी में भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन से जोधपुर संभाग के 580 यात्री एवं मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन से बीकानेर एवं हनुमानगढ़ डिवीजन के 200 यात्री सहित कुल 780 यात्री यात्रा में सवार होगें।

उन्होंने बताया कि इन 780 यात्रियों को इन दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है, ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके।

आयुक्त ने बताया कि इन यात्रियों को भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन पर प्रात: 7 बजे एवं मेड़ता रोड़ रेलवे स्टेशन पर प्रात: 10 बजे से रिपोर्ट करना है।

उन्होंने जानकारी दी कि इस रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिश: दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार/आधार / दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियों, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े,आदि) भी लाने होगें।

केवलरमानी ने बताया की ट्रेन में 5 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन आदि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी फलत: यात्रियों के लिए यात्रा पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story