सुब्रमण्यम स्वामी ने वसुंधरा को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी की
जोधपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने वसुंधरा राजे को राजस्थान की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि मेरी राय में वसुंधरा राजे को राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाना चाहिए क्योंकि उनके पास अनुभव और एमएलए भी है। इसलिए राजस्थान में वसुंधरा राजे को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए, यह मेरी पर्सनल राय है। यह बात उन्होंने आज जोधपुर में एयरपोर्ट पर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कही।
एक कार्यक्रम में भाग लेने आए डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के कारण राजस्थान सहित तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनी है। भाजपा की इस जीत का पूरा श्रेय मैं हिंदुत्व को दूंगा। इससे पहले जोधपुर पहुंचने पर सुब्रमण्यम स्वामी के करीबी युवा उद्यमी समाजसेवी हितेश जैन ने उनकी अगवानी की। बाद में सुब्रमण्यम स्वामी हितेश जैन के निवास पर पहुंचे तथा उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी निफ्ट में आयोजित इवेंट टेडएक्स में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के बाद वे वापस दिल्ली रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।