सैन जयंती महोत्सव का आगाज रक्तदान शिविर के साथ
जोधपुर, 04 मई (हि.स.)। सैन समाज के आराध्य सैनजी महाराज की 724वीं जयंती समारोह का आगाज शनिवार को रक्तदान शिविर के साथ हुआ। इस बार 15वां रक्तदान शिविर लगाया गया है।
श्री सैन रक्तदान समिति द्वारा जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में 15वां रक्तादान व मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सेनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, शंकरलाल महाराज, कमलेश पुरोहित व करणसिंह राठौड़ उपस्थित थे। इस अवसर पर सैन समाज के अचलानंद गिरी महाराज ने रक्तदान की महत्ता प्रतिपादित करते हुए युवाओं को इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया।
समिति के अध्यक्ष राकेश सैन ने बताया कि सैन जंयती महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान शिविर में समाज के युवाओं और मातृशक्ति ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
समिति के सचिव विशाल पंवार ने बताया कि शिविर में व्यास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, स्त्री, प्रसूती रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन के साथ ही व्यास डेंटल कॉलेज की दंत रोग जांच व अन्य प्रकार की जांच नि:शुल्क की गई। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को हेलमेट और अन्य उपहार देकर समिति द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।