न्याय प्रणाली में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर सेमिनार 27 को

WhatsApp Channel Join Now
न्याय प्रणाली में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर सेमिनार 27 को


जोधपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटेनियम जुबली उत्सव के अन्तर्गत 27 जुलाई को डालीबाई के मंदिर के पास स्थित अमृतम पैलेस में सुबह 11 बजे एक सेमिनार आयोजित की जाएगी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया व महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि न्याय प्रणाली के सशक्तिकरण में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर आयोजित इस सेमिनार के मुख्य वक्ता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे जबकि अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति पंकज मित्तल व न्यायाधिपति संदीप मेहता, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव व पूर्व न्यायाधीश एसएस शिंदे होंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में सोलेस्टर जनरल तुषार मेहता और राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति पुष्पेन्द्रसिंह भाटी होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी आदि जुटे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story