पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में नए आयाम और अवसर पर विशेष सेमिनार का आयोजन शनिवार को

WhatsApp Channel Join Now
पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में नए आयाम और अवसर पर विशेष सेमिनार का आयोजन शनिवार को


जयपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)।आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) जयपुर के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) जयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को 'पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में नए आयाम और अवसर' विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एवी हॉल में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।

इस सेमिनार का उद्देश्य छात्राओं को पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में बदलते रुझानों और संभावनाओं से परिचित कराना है। कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे और इस क्षेत्र में कैरियर और विकास की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

इस अवसर पर कई विशिष्ट वक्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे । जिनमें प्रमुख रूप से वीरेंद्र पारीक (डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड पीआर, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी), डॉ. जितेंद्र द्विवेदी (स्टेट कॉरस्पॉन्डेंट, एआईआर जयपुर), फारूक अफरीदी (पूर्व संयुक्त निदेशक, डीआईपीआर जयपुर), विमल कुमार सिंघवी (ज्वाइंट सीईओ, बीएमवीएसएस, जयपुर फुट) और रामफूल गुर्जर (सदस्य,आरएससीडीआरसी) शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story