मतदान जागरुकता के लिए बनाया सेल्फी पॉइंट

मतदान जागरुकता के लिए बनाया सेल्फी पॉइंट
WhatsApp Channel Join Now
मतदान जागरुकता के लिए बनाया सेल्फी पॉइंट


जोधपुर, 22 अप्रेल (हि.स.)। लोकसभा आमचुनाव 2024 में जिलेभर में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

विधानसभा क्षेत्र के स्वीप सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीएम सिटी प्रथम प्रहलाद सहाय नागा के मार्गदर्शन में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न नवाचार किए जा रहे है। एडीएम सिटी, डॉ बीएल जाखड़ व केसर सिंह राजपुरोहित की प्रेरणा से यूथ आइकॉन, साफा बांधने में विश्व रिकॉर्ड धारी, द हेरिटेज साफा हाउस के संचालक चनण सिंह इंदा ने मात्र दो दिनों में अनोखा सेल्फ़ी पॉइंट तैयार करवाकर पावटा स्थित अपने प्रतिष्ठान के आगे लगवाया है। यह सेल्फी पॉइंट राजस्थानी संस्कृति को परिलक्षित करता है, जिसमे प्रतीकात्मक रूप से एक बड़ा साफा, बड़ी बड़ी मूछें व अपणायत को दर्शाया गया है।

राजस्थानी संस्कृति व विरासत के प्रति गहरा लगाव रखने वाले इंदा ने स्वीप टीम की प्रेरणा से अपना सामाजिक दायित्व व लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका निभाते हुए रोचक सेल्फी पॉइंट को स्वयं के खर्चे से तैयार करवाया है। कोई भी आम नागरिक इनके प्रतिष्ठान पर बाहर लगे विशाल सेल्फी पॉइंट पर सेल्फ़ी ले सकता है। इंदा ने सेल्फ़ी के लिए अलग से एक साफा व वोट अवश्य करे की तख्ती बनवा रखी है। इस विशेष सेल्फ़ी पॉइंट पर स्वयं एडीएम सिटी ने स्वीप टीम के साथ जाकर, चनण सिंह इंदा के आह्वान पर सेल्फी खिंचवाकर 26 अप्रैल को सभी जोधपुरवासियों को शत प्रतिशत मतदान की अपील की। केसर सिंह राजपुरोहित, डॉ बी एल जाखड़ ने भी आमजन से अनुरोध किया कि वे इस विशेष सेल्फ़ी पॉइंट पर जाकर सेल्फ़ी खिंचवाएं, खुद भी संकल्प ले व औरों को भी 26 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित करे, जागरूक करे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story