राजस्थान की बॉक्सिंग छात्रा टीम का चयन
जोधपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान की बॉक्सिंग छात्रा टीम का चयन कर लिया गया है।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माहामंदिर के प्रधानाचार्य एवं छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग पूर्व प्रशिक्षण शिविर के संयोजक चंद्रशेखर दवे ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय बाक्सिंग खेलकूद प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय विद्यालय के संयोजन में क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान व जयनारायण विश्वविद्यालय स्थित बॉक्सिंग रिंग में आयोजित किया जा रहा है।
बीकानेर से प्रतिनियुक्त कोच उम्मेद बारासा और शंकरलाल सैनी ने खेल प्रशिक्षण की वरीयता अनुसार टीम की घोषणा की है जिसमें 19 वर्ष छात्रा वर्ग में धनवंती, कनिका भटनागर, गुनगुन गुर्जर, चारु यादव, निहारिका शर्मा, स्नेहा चौधरी, कृति चावरिया, सुमन चौधरी, तनु, नकिता कुमारी, लीला चौधरी व ताश्री है।
वहीं 17 वर्ष छात्रा वर्ग टीम में जयश्री, अनामिका, लक्षिका सोलंकी, खुशबू, आद्रिका सिंह, सुमन कुमारी, कनिष्का जयपाल, प्रियंका, राशि, जिज्ञासा पटेल, नेहा कुमारी व निधि यादव है।
चयनित टीमों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जोधपुर इंसाफ खान जई, उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा सुमित्रा पंवार, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, आयोजन विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका पुष्पा गहलोत व सामान्य व्यवस्था प्रभारी लक्ष्मण गहलोत ने शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।