हज - 2025 के लिए राज्य के सभी आवेदकों का चयन
जयपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई को आवंटित सीटों में से राज्य को मुस्लिम आबादी के अनुपात में कुल 4392 सीटें आवंटित की गई है। राज्य से हज 2025 के लिए कुल 3802 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। अत: राज्य के सभी आवेदकों का चयन कर लिया गया है एवं सभी आवेदकों को हज के लिए चयन संबंधित सूचना उनके मोबाइल नम्बर पर मैसेज द्वारा भिजवा दी गई है।
राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी अबु सुफियान चौहान ने बताया कि हज 2025 के लिए सभी चयनित हज यत्रियों को प्रति हज यात्री 1,30,300 रुपये की राशि 08 से 21 अक्टूबर तक जमा करानी है। उक्त राशि का भुगतान हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग एवं यू.पी.आई. द्वारा अथवा हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के SBI/UBI रजिस्टर्ड बैंक खाते में जमा किये जाने है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट पर कंवर नम्बर के आधार पर बैंक रेफरेन्स नम्बर दिये गये है, जिसे पे-इन-स्लिप में दिखाया जाना आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।