मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: चयनित अभ्यर्थियों को 10 जनवरी तक कोचिंग संस्थानों में देनी होगी उपस्थिति
जयपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत सत्र 2025-26 के लिए जारी मुख्य मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 10 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से आवंटित कोचिंग संस्थानों में उपस्थित होना होगा। तय समय सीमा में ज्वॉइन नहीं करने पर अभ्यर्थियों की दावेदारी प्रभावित हो सकती है।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने बताया कि योजना के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग संस्थानों में ज्वॉइनिंग की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आईडी पर प्रदर्शित कोचिंग संस्थान एवं कोचिंग सेंटर पर निर्धारित तिथि तक उपस्थिति देनी होगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनका विभागीय जिलाधिकारियों द्वारा जांच एवं सत्यापन के बाद अनुमोदन किया गया।
मोदी ने बताया कि अभ्यर्थियों की एसएसओ आईडी पर विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। यदि अभ्यर्थी आवंटित कोचिंग संस्थान में ज्वॉइन करना चाहता है तो ऑप्शन इन, ज्वॉइन नहीं करना चाहता तो आउट तथा अपग्रेड चाहने वाले अभ्यर्थी अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा कोई भी विकल्प नहीं चुना जाता है, तो उसे कोचिंग संस्थान में ज्वॉइन करने की सहमति माना जाएगा।
निदेशक ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर सत्र 2025-26 की मुख्य मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in
पर उपलब्ध है। विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों से समय पर प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

