कॉलेजों में रखी मतपेटियों की सुरक्षा आईटीबीपी की दो कंपनियों के हवाले
जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जयपुर जिले की उन्नीस विधानसभा सीटों के चुनाव मैदान में उतरे 199 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत मतपेटियों में कैद है। इन मतपेटियों को राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में रखा गया है और वहां पर थ्री-लेयर सुरक्षा घेरा बनाया हुआ है। मत पेटियों की सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी आईटीबीपी की दो कंपनियों के हवाले है। आईटीबीपी के बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों और फिर जयपुर पुलिस को तैनात किया गया है। खुद पुलिस कमिश्नर कुछ-कुछ समय के अंतराल में सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए मौके पर जा रहे हैं।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 25 नवम्बर को हुए मतदान थे और जयपुर जिले की उन्नीस जिलों की मतपेटियों को राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में रखा गया है। यह मत पेटियां 3 दिसम्बर को खुलेंगी। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हुए हैं। दोनों कॉलेज में रखी मतपेटियों की सुरक्षा आईटीबीपी की दो कंपनियों के हवाले हैं। इसके अलावा सौ पुलिसकर्मी, एक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, दो सहायक पुलिस आयुक्त व चार पुलिस निरीक्षक लगाए गए। उन्हें अलग-अलग पॉइंटों पर तैनात किए गए हैं। वहीं अभय कमांड सेंटर से भी आसपास के इलाके की फोटो-वीडियो ली जा रही हैं। संदिग्धों के इस परिसर के आसपास दिखाई देने के पर तुरंत एक्शन के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा कॉलेजों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। 3 दिसम्बर को होने वाले काउंटिंग में भी सुरक्षा को और अधिक बढा दिया जाएगा। जितना हो सकेगा समर्थकों को मुख्य मार्ग से दूर रखा जाएगा। किसी भी प्रकार के हुड़दंग होने पर क्यूआरटी को रिस्पांस करने के लिए एक्टिव रखा गया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।