किसान आंदोलन को लेकर झुंझुनू में बढ़ाई सुरक्षा
झुंझुनू, 13 फ़रवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन को देखते हुए झुंझुनू पुलिस भी सतर्क हो गई है। जिले के हरियाणा बोर्डर से सटे इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। झुंझुनू पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। इस एडवाइजरी में लोगों से को पंजाब-हरियाणा राज्य में यात्रा करने से बचने को कहा है। सोशल मीडिया पर अपील में कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि किसान आंदोलन को देखते हुए जिले के हरियाणा बॉर्डर से लगे सूरजगढ़ के पिलोद, पिलानी व पचेरी इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। आने जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से नजर रख रहे हैं। फिलहाल आंदोलन को लेकर जिले में कोई ज्यादा मूवमेंट नही है। फिर भी एहतियात के तौर बॉर्डर इलाकों पर सर्तकता बरती जा रही है और सुरक्षा बढ़ाई गई है। हर मूवमेंट पर निगरानी है। फिलहाल आवागमन जारी है। किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।