नया साल को देखते जयपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा

नया साल को देखते जयपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा
WhatsApp Channel Join Now
नया साल को देखते जयपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा


जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। न्यू ईयर बढती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए जीआरपी पुलिस और रेलवे पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जिसके चलते जयपुर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एक-एक व्यक्ति को ठीक से चेक करके ही रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। व्यक्ति विशेष के बैग और सामान को भी चेक किया जा रहा है।

जीआरपी थाना अधिकारी वीरेन्द्र कुलीन ने बताया कि रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के लिए सिविल में भी पुलिस को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की सहायता भी ली जा रही है। आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर, पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। नया साल खुशियों से बनाया जाए इसको लेकर पुलिस तरह सजग है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story