उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: एटीएस और ईआरटी ने दरगाह क्षेत्र में निरीक्षण किया

उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: एटीएस और ईआरटी ने दरगाह क्षेत्र में निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: एटीएस और ईआरटी ने दरगाह क्षेत्र में निरीक्षण किया


अजमेर, 27 दिसंबर (हि.स )। ख्वाजा साहब के 812वें उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। बुधवार को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (ईआरटी) टीम ने ख्वाजा साहब की दरगाह और आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दरगाह और अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी से चर्चा भी की गई। एजेंसियों की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को दी जाएगी। जिससे कि उर्स में किसी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो।

आठ जनवरी को ख्वाजा साहब के 812वें उर्स की अनौपचारिक शुरुआत होगी। इसे लेकर जिला पुलिस व प्रशासन तैयारी में जुटा है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। बुधवार को एटीएस अधिकारी खान मोहम्मद के नेतृत्व में एटीएस और इआरटी के जवान दरगाह पहुंचे और चप्पे-चप्पे पर निरीक्षण कर दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी के कंट्रोल रूम को भी चेक किया गया।

इसके साथ ही एटीएस और ईआरटी के जवानों के द्वारा दरगाह परिसर के आसपास के क्षेत्र में भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया गया है। एटीएस अधिकारी खान मोहम्मद ने बताया कि आगामी उर्स को देखते हुए यह निरीक्षण किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दरगाह और अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी से चर्चा भी की गई है। इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

पाकिस्तान जत्थे में इस बार आ सकते हैं 350 जायरीन

812वें उर्स में इस बार पाकिस्तान जत्थे में जायरीन की संख्या करीब 350 होगी। उर्स में शामिल होने के लिए पाक नागरिकों में खासा उत्साह है। यही कारण है कि करीब 400 से ज्यादा लोगों ने पाक दूतावास को आवेदन दिए हैं। पिछले साल पाक जत्थे में 242 जायरीन शामिल थे। इस बार संख्या बढ़ने की संभावना है। पाक जायरीन जत्थे की सुरक्षा के लिए पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, सीआईडी और आईबी अलर्ट मोड पर है। बता दें की कोरोना काल 2021 और 22 के उर्स में पाक जायरीन नहीं आए थे। पिछली बार वर्ष 24 जनवरी 2023 में पाक जत्था अजमेर पहुंचा था।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story