सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी -सिकन्दराबाद रेलसेवा का संचालन 16 से

सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी -सिकन्दराबाद रेलसेवा का संचालन 16 से
WhatsApp Channel Join Now
सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी -सिकन्दराबाद रेलसेवा का संचालन 16 से


अजमेर, 9 अप्रेल(हि.स)। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी-सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 07123, सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 16 अप्रेल 24 व 23 अप्रेल 24 को (02 ट्रिप) सिकन्दराबाद से मंगलवार को 23.50 बजे रवाना होकर गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर 09.15 बजे आगमन व 09.25 बजे प्रस्थान कर 17.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07124, उदयपुर सिटी-सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा 20 अप्रेल 24 व 27 अप्रेल 24 को (02 ट्रिप) उदयपुर सिटी से शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर रविवार को 09.45 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा जं., बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, शामगढ, कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story