नशे में पाए गये सैक्टर ऑफिसर निलंबित
झुंझुनू, 19 नवंबर (हि.स.)। होम वोटिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर खेतड़ी के सैक्टर ऑफिसर डॉ. सुशील कुमार दौचानिया को निलंबित किया गया है। झुंझुनू के जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. सुशील कुमार दौचानिया को खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया था। होम वोटिंग के दौरान 17 नवंबर को मतदान दलों की रवानगी के समय वे नशे में पाए गए थे।
इस पर खेतडी रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए अन्य सैक्टर ऑफिसर की ड्यूटी लगाकर होम वोटिंग का कार्य करवाया। इसके बाद 18 नवंबर को भी डॉ. सुशील कुमार दौचानिया नशे में पाए गए। इस पर खेतड़ी रिटर्निंग अधिकारी जयसिंह ने थानाधिकारी को डॉ. दौचानिया का मेडिकल करवाने के निर्देश दिए। मेडिकल रिपोर्ट में डॉ. दौचानिया द्वारा ऐल्कोहॉल का सेवन किया जाना पाया गया। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी खेतड़ी की अनुशंषा पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए शनिवार को निलंबित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।