माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू
WhatsApp Channel Join Now
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू


जोधपुर, 29 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई। दसवीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी। बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए आज पहले दिन मनोविज्ञान का पेपर हुआ। जोधपुर शहर और ग्रामीण में इस परीक्षा को लेकर कुल 257 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से शहर और ग्रामीण में 6 संवेदनशील और 8 अति संवेदनशील केंद्र भी शामिल है। खास बात यह है कि महज एक स्टूडेंट के लिए यहां पर केंद्र बनाया गया।

सुबह साढे आठ बजे यह स्टूडेंट एग्जाम देने के लिए पहुंची। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी सेक्टर 7 के केंद्र अधीक्षक भागीरथ विश्नोई ने बताया कि जिले में संभवत: ये पहला ऐसा सेंटर था जहां एक स्टूडेंट ही नामांकित था। उसने आज यहां परीक्षा दी। जिला शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम राजपुरोहित ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा में जोधपुर शहर से 14307, जोधपुर ग्रामीण में 25824 परीक्षार्थी नामांकित है। इसके अलावा जोधपुर से अलग बने फलोदी जिले में 8890 परीक्षार्थी शामिल है। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने को लेकर भी निगरानी रखी जा रही है।

शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा के पेपर पर कुछ भी लिखने पर उसे नकल में माना जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी इसके अलावा परीक्षा कक्षा में अन्य साथी को सहायता देने या लेने प्रश्नों के उत्तर नकल पर्ची या किसी पुस्तक कुंजी की मदद से लिखना, उत्तर पुस्तिका का वितरण से पहले प्रश्न पत्र में सूत्र या सामग्री लिखना भी नकल माना जाएगा। वहीं परीक्षा कक्ष में मोबाइल नंबर लिखना, फर्जी हस्ताक्षर या जेब में कोई भी पर्ची पाई गई तो उसे नकल मानकर केस दर्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Share this story