नरभक्षी लेपर्ड की तलाश जारी

WhatsApp Channel Join Now
नरभक्षी लेपर्ड की तलाश जारी


उदयपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। झाड़ोल में नेशनल हाईवे-58 ई के पास कीरट वनखंड में महिला को मारने वाले लेपर्ड का मंगलवार तीसरे दिन तक पता नहीं लग पाया है। वन विभाग की रेस्क्यू टीम जंगल के आस-पास लगातार निगरानी बनाए हुए है। ड्रोन की मदद से लेपर्ड की लोकेशन पता की जा रही है। हालांकि जंगल में विजिबिलिटी कम होने से दिक्कत आ रही है। संभावित जगहों पर पिंजरा भी लगाया गया है।

पहाड़ी पर लंबी घास होने से लेपर्ड के दिखने में मुश्किल हो रही है। वन विभाग की टीम पहाड़ी की चोटी पर बैठकर जंगल में निगरानी बनाए हुए है। इसके साथ ही मूवमेंट देखने के लिए सात ट्रैप कैमरे लगाए गए है। इधर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें, बीते तीन महीने इस क्षेत्र में लेपर्ड एक महिला और बच्चे सहित तीन जनों को शिकार बना चुका है। घटना तीन दिन पहले रविवार की है जब महिला रामली बाई पत्नी हरजीलाल अहारी निवासी मगवास लकड़ी काटने कीरट के जंगल में गई थी। जहां झाड़ियों में छिपे लेपर्ड ने उसे अपना शिकार बना लिया। सूचना पर वन विभाग और झाड़ोल थाना पुलिस पहुंची।

महिला को जंगल में तलाशने की कोशिश की तो एक जगह झाड़ियों में महिला का शव पडा हुआ मिला। जिसमें धड़ और सिर अलग-अलग पड़े हुए थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। ग्रामीण परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़ गए थे। पांच घंटे समझाइश और आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story