सेंट्रल जेल में चला सर्च ऑपरेशनः चप्पे-चप्पे की तलाशी

सेंट्रल जेल में चला सर्च ऑपरेशनः चप्पे-चप्पे की तलाशी
WhatsApp Channel Join Now
सेंट्रल जेल में चला सर्च ऑपरेशनः चप्पे-चप्पे की तलाशी


जयपुर, 19 मई (हि.स.)। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित सेंट्रल जेल में पुलिस के दो सौ अधिक जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम ने एक बैरिक के बाहर लावारिस हालत में मिले मोबाइल को जब्त किया। इस संबंध में लालकोठी थाने में जेल में मोबाइल मिलने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मोबाइल किस बंदी का है और उसने इस मोबाइल से किस-किस से बात की है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) आशाराम चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से सात बजे तक जयपुर सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन चला गया था। सर्च ऑपरेशन में ट्रेनी आईपीएस विशाल जांगीड, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी गांधी नगर) गोपाल सिंह ढाका और जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने कमान संभाली। साथ ही जेल में दस थाना अधिकारियों सहित दो सौ से अधिक जवानों ने जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। सभी वार्ड, बैरिकों, मेनवाल, लंगर आदि पर सर्च किया गया। सर्च के दौरान पुलिस टीम को वार्ड नंबर-एक के बैरिक नंबर-दो के बाहर लावरिस हालत में एक मोबाइल पड़ा मिला। लावारिस मिले मोबाइल के बारे में बंदियों से भी सामान्य पूछताछ की गई। साथ ही लालकोठी थाने में जेल में मोबाइल मिलने का मामला दर्ज करवाकर मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story