एसडीआरएफ ​​​​​​​टीम ने 100 फीट गहराई से निकाला सात साल की बच्ची का शव

WhatsApp Channel Join Now
एसडीआरएफ ​​​​​​​टीम ने 100 फीट गहराई से निकाला सात साल की बच्ची का शव


काेटा, 7 अगस्त (हि.स.)। सांगोद कस्बे के कुराडिया खुर्द गांव में उजाड़ नदी में डूबी मासूम बच्ची के शव को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने रेस्क्यू किया है। बच्ची का शव घटनास्थल से 100 फीट गहराई में बुधवार सुबह मिला। बच्ची का दो दिन पहले ही माता-पिता ने बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया था।

एसडीआरएफ टीम इंचार्ज हैड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि सात साल की सोना खंडेला किशनगंज जिला बारां की रहने वाली थी। मंगलवार दोपहर नदी में नहाने गई थी। उसके साथ और भी बच्चे थे। नहाते समय पैर फिसलने से बच्ची नदी में डूब गई। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीआरएफ को सूचना दी। शाम काे टीम ने मौके पर पहुंचकर डेढ़ घंटे रेस्क्यू किया। लेकिन बच्ची का पता नहीं लगा। आज सुबह जल्दी रेस्क्यू शुरू किया गया। बच्ची को कालीघाट उजाड़ नदी से 100 फीट गहराई से बाहर निकाला गया। बच्ची के माता-पिता किसी के खेत पर मजदूरी करते है। एक दिन पहले ही माता-पिता सोना का बर्थ सर्टिफिकेट लेने और अन्य काम से अपने गांव गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story