स्काउट-गाइड के स्वयंसेवकों ने ली दीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
स्काउट-गाइड के स्वयंसेवकों ने ली दीक्षा


जोधपुर, 15 मई (हि.स.)। सन्त श्री देवाराम पब्लिक सीनियर सैकंडरी विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड के लीडर नारायण सिंह, कमांडिंग ऑफिसर निशु कंवर के नेतृत्व एवं विद्यालय प्राचार्या शिल्पा पुरोहित के निर्देशन में स्काउट दीक्षा समारोह आयोजित हुआ।

रेजर, रोवर, कब, बुलबुल, स्काउट एवं गाइड ग्रुप के रूप में विद्यालय के कुल 117 छात्र-छात्राओं ने अटूट निष्ठापूर्वक राष्ट्रहित में समर्पित होकर सेवा करने की शपथ ली। प्राचार्या द्वारा गणमान्य जन एवं स्काउट पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्र सेवाधर्म के महत्व से अवगत कराया गया। खेलकूद, पद संचलन, अनुशासन एवं सामूहिक राष्ट्रवन्दन गीत आदि के माध्यम से कार्यक्रम की रोचकता प्रेरणादायिनी बन गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

Share this story