(अपडेट)...खाटूश्याम जा रही स्कॉर्पियो बस से टकराई, तीन की मौत, पांच घायल

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट)...खाटूश्याम जा रही स्कॉर्पियो बस से टकराई, तीन की मौत, पांच घायल


(अपडेट)...खाटूश्याम जा रही स्कॉर्पियो बस से टकराई, तीन की मौत, पांच घायल


नागौर, 08 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में घने कोहरे का कहर गुरुवार सुबह नागौर जिले में देखने को मिला। नेशनल हाईवे-58 पर सुरपालिया बस स्टैंड के पास स्कॉर्पियो और स्लीपर बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और वह बस के आगे के हिस्से में जा फंसी।

स्कॉर्पियो में सवार लोग बाड़मेर जिले के निंबल कोट गांव से खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहे थे।

हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एक राहगीर ने मौके पर ही सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया। राहगीर काफी देर तक सीपीआर देता रहा, जिसके बाद घायल को एम्बुलेंस से नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए थे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को नागौर रेफर किया गया। इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या तीन हो गई।

भिड़ंत इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो बस के आगे के हिस्से में फंस गई, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

स्थानीय लोगों ने दरवाजे तोड़कर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई, हालांकि बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ।

पुलिस के अनुसार, हादसे में

चुतराराम, टीकुराम, बीजाराम ने जान गंवा दी। जबकि अशोक पुत्र किशना राम, राहु राम पुत्र कानाराम, विनोद पुत्र मांगीलाल, जरसा राम पुत्र बीजा राम, विशनाराम पुत्र नोखा राम घायल हो गए। घायलों में से अशोक, विनोद और जरसा राम की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागौर से जोधपुर रेफर किया गया है।

सुरपालिया थाने के एएसआई गुमाना राम ने बताया कि घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतकों के शवों को डेह (जायल, नागौर) अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद सुरपालिया बाइपास पर यातायात बाधित हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर करीब दो घंटे बाद यातायात सुचारू कराया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story