प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में होगा परिवर्तन- शिक्षा मंत्री दिलावर
जयपुर, 8 मई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को कहा है कि प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों को राहत देते हुए स्कूल समय में परिवर्तन किया जाएगा।
दिलावर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्य सरकार ने एक और संवदेनशील निर्णय किया है। सुशासन को समर्पित हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों के स्कूल समय में परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए उनके लिए अनुकूल निर्णय लेने के लिए संकल्पबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में तेज गर्मी और लू के हालात को देखते हुए मंगलवार को शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टर को सरकारी और प्राइवेट स्कूल में छुट्टी और समय परिवर्तन का अधिकार दिया है। जिसके बाद कोटा, जैसलमेर, भीलवाड़ा और झुंझुनू जिले में जहां स्कूलों का समय सुबह साढे सात से ग्यारह बजे तक कर दिया गया है। अन्य जिलों में भी बढ़ती गर्मी के मद्देनजर जल्द ही स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।