भरतपुर- डीग के निजी स्कूल बंद रहे, भजनलाल सरकार पर छात्रों से भेदभाव का आरोप
भरतपुर, 12 मार्च (हि.स.)। शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ भरतपुर और डीग में निजी स्कूल बंद रहे। स्कूल संचालकों ने मानसिंह सर्किल पर स्थित एक स्कूल में बैठक करने के बाद हजारों की संख्या में पैदल रैली भी निकाली। रैली बिजली घर से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट पहुंची और उसके बाद मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र पर पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभान सिंह ने बताया कि प्रदेश की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है। प्राइवेट स्कूल संचालकों की सरकार से मांग है कि जो सुविधा सरकारी स्कूलों के बच्चों को उपलब्ध कराते हैं। वह सभी सुविधाएं और योजनाओं को लाभ प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी दें। जिसको लेकर आज सभी प्राइवेट स्कूल संचालक एक जगह पर इकट्ठा हुए और भरतपुर डीग जिले के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहे। रैली में सभी प्राइवेट स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।