स्कूल लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन : अनुपस्थित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुधवार को एक और मौका
जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। स्कूल लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन की पूर्व में हुई काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बुधवार उनतीस नवंबर सुबह दस बजे से होगी।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने इसका कार्यक्रम पूर्व में ही जारी कर दिया था। अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा के तहत विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन सात अक्टूबर 2023 को किया गया था। इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पात्रता जांच के लिए तथा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के लिए पच्चीस अक्टूबर एवं दो नवंबर को सूचित किया गया था। इस पर भी चौसठ अभ्यर्थी अनुपस्थित तथा वांछित दस्तावेजों के अभाव में आठ अभ्यर्थी प्रोविजनल रहे। 29 नवंबर को भी अनुपस्थित रहने पर आयोग द्वारा अभ्यर्थी को कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा तथा न ही ऐसे अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा परिणाम के लिए विचारित किया जाएगा।
इसके अलावा आयोग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट एवं हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती वर्ष 2021-22 के पदों की काउंसलिंग के लिए प्रदत्त अवसरों में भी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इन अभ्यर्थियों को एक दिसंबर 2023 को प्रातः साढे नौ बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।