अलवर में अत्यधिक वर्षा के कारण कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का आज अवकाश

WhatsApp Channel Join Now
अलवर में अत्यधिक वर्षा के कारण कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का आज अवकाश


अलवर , 13 अगस्त (हि.स.)। अलवर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने जिले में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश को ध्यान में रखते हुए प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों की कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 13 अगस्त 2024 को अवकाश घोषित किया है। उक्त दिवस को समस्त स्टाफ कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने निर्धारित कार्यों को सम्पादित करेंगे तथा परीक्षाएं एवं अन्य कार्यक्रम यथावत रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि अलवर में पिछले कई दिनों से लगातार तेज वर्षा हो रही है। जिस कारण नदी नालों पहाड़ों झरनों में पानी आ रहा है। साथ ही शहर के कई मार्ग जल मग्न हो गए हैं। ऐसे में हादसे की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story