अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे स्कूली बच्चे, दो दिन में 60 हजार ने निभाई भागीदारी
बीकानेर, 23 मार्च (हि.स.)। विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को मेगा पीटीएम और शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में 60 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान मतदान जागरूकता शपथ, रंगोली, प्रभात फेरियां और नारा लेखन जैसे कार्यक्रम हुए।
उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) अनिल बोड़ा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सतत गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर स्कूलों में निर्वाचन जागरूकता से जुड़ी सह शैक्षणिक गतिविधियां हुई। इस दौरान विद्यालयों में स्टाफ के साथ नव मतदाताओं एवं अभिभावकों को शत- प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों से उनके परिजनों के अलावा आसपास के लोगों को इसके प्रेरित करने का आह्वान किया गया। इस दौरान भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को सी-विजिल ऐप, 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा एवं अन्य ऐप्स एवं आईटी टूल्स की जानकारी दी गई।
बोड़ा ने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान नालन्दा पब्लिक स्कूल, गुरुकृपा स्कूल, अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बालिका नत्थूसर बास, तेलीवाड़ा गर्ल्स स्कूल, बोथरा स्कूल, बारह गुवाड़ स्कूल में स्वीप गतिविधियों का आयोजन हुआ और विद्यार्थियों को ईवीएम प्रयोग और होम वोटिंग की जानकारी भी दी।
कोलायत के भाणेका गांव की स्कूल में मतदान की पूरी जानकारी का प्रदर्शन किया। वहीं नोखा तहसील के ग्रामीण विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मतदान के प्रति जागरूक करने वाले प्रेरक संदेश विभिन्न रंगों के माध्यम से उकेरे गए। बिजेरी में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। बोड़ा ने बताया कि 2 दिनों तक आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में 60 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।