प्रदेश में 1000 से ज्यादा वाटर प्वाइंट्स पर मचान लगाकर की गई वन्यजीवों की गणना

प्रदेश में 1000 से ज्यादा वाटर प्वाइंट्स पर मचान लगाकर की गई वन्यजीवों की गणना
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में 1000 से ज्यादा वाटर प्वाइंट्स पर मचान लगाकर की गई वन्यजीवों की गणना


जयपुर, 24 मई (हि.स.)। प्रदेश में वन्यजीव गण्ना सम्पन्न हो गई है। प्रदेशभर के जंगलों में 1000 से ज्यादा वाटर पॉइंट्स पर मचान लगाकर वनकर्मी और वॉलिंटियर्स ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वन्यजीवों की गणना की। इसके साथ ही लगभग 2000 से ज्यादा वाटर पॉइंट्स पर ट्रैप कैमरा की मदद से वन्यजीवों की गणना की गई है। इसका डेटा क्रॉस वैरिफिकेशन और एनालिसिस के बाद जल्द जारी किया जाएगा।

मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने बताया कि पिछले 24 घंटे वाटर होल पद्धति से चली इस वन्य जीव गणना से प्रदेश में मौजूद टाइगर, लेपर्ड, भालू, जरख, हिरण, नीलगाय, सियागोश, लोमड़ी, जंगली सुअर, जंगली बिल्ली, नेवला और सांभर समेत सभी छोटे बड़े वन्यजीवों और उनकी प्रजातियों की जानकारी हासिल की गई है। अब इसका ट्रैप कैमरे से ली गई तस्वीरों से मिलन होगा। इसके बाद विशेषज्ञों की देखरेख में फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

वन्यजीवों की संख्या में इजाफा होने की प्रबल संभावना

सूत्रों के अनुसार इस बार की वन्यजीव गणना में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ सकते हैं। क्योंकि पिछले लंबे वक्त से ग्रास लैंड समेत वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कई तरह के प्रयास किए गए थे। इसकी वजह से वन्यजीवों की संख्या में इजाफा होने की प्रबल संभावना है। इसके बाद भविष्य में वन्यजीवों से जुड़ी गतिविधियों का खाका तैयार किया जाएगा। इस बार जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में भी कुल 12 वाटर पॉइंट पर मचान बनाए गए थे। गलता रिजर्व क्षेत्र में 7 मचान, सूरजपोल में 4, झोटवाड़ा, गोनेर और मुहाना में 1-1 मचान बनाए गए थे, जहां बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी भी वन्य जीवों की गणना की।

उल्लेखनीय है कि जयपुर प्रादेशिक रेंज क्षेत्र में कुल 26 मचान थे। इनमें 26 वनकर्मी और 26 स्वयंसेवक मचान पर रहे। इनमें 5 महिला वनकर्मी और 5 महिला स्वयंसेवक भी गणना में मचान पर मौजूद रहे। जयपुर वन विभाग के अधिकारी फाइनल रिपोर्ट प्रदेश स्तर पर भेजेंगे। पिछले साल बारिश के चलते वाटर होल पद्धति से वन्य जीव गणना नहीं हो पाई थी। ऐसे में इस बार वन्यजीवों की गणना को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वाटर होल पद्धति से वन्य जीव गणना से ही वन्य जीवों की संख्या के वास्तविक आंकड़े मिल पाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story