जेकेके में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक सावन शृंगार उत्सव
जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से 31 जुलाई से 2 अगस्त तक सावन शृंगार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 31 जुलाई को कृष्णायन में शाम 4 बजे प्रदीप चौधरी की गायन प्रस्तुति होगी। वहीं शाम 5 से 6 बजे तक प्रेमचंद का साहित्य और उसकी प्रासंगिकता विषय पर संवाद प्रवाह होगा। इसमें वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. बीना शर्मा, नाट्य निर्देशक राजेंद्र सिंह पायल और समीक्षक सुंदरम शांडिल्य विचार रखेंगे। शाम 6.30 बजे रंगायन में राजा रहमान शेख और समूह एवं डॉ. गौरव जैन व दीपशिखा जैन और समूह के कलाकार सुरीले नगमे पेश करेंगे। एक अगस्त को वृत्त चित्र निर्देशक, लेखक एवं फिल्मकार दीपक महान शाम 6.30 बजे रंगायन में ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के जरिए मो. रफ़ी के सुहाने सफर पर प्रकाश डालेंगे। 2 अगस्त शाम 6.30 बजे रंगायन में मुजफ्फर रहमान और समूह के कलाकार ताल वाद्य कचहरी की प्रस्तुति देंगे। 31 जुलाई का कला जगत में विशेष महत्व गौरतलब है कि 31 जुलाई कला जगत में विशेष महत्व रखती है। इस दिन मूर्धन्य साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती है वहीं सुरों के सरताज मो. रफ़ी की पुण्यतिथि है। जवाहर कला केन्द्र की ओर से इस दिन को उत्सव की तरह मनाया जाता रहा है। क्योंकि जुलाई माह में सावन ऋतु अपने सौंदर्य से प्रकृति का शृंगार करती है और दोनों ही कलाकारों की रचनाओं में शृंगार रस की अनुभूति होती है इसलिए केन्द्र की ओर से आयोजित इस कड़ी में किए गए कार्यक्रम को सावन शृंगार नाम दिया गया। वर्ष 2023 में केन्द्र की ओर से 31 जुलाई, 2023 को सावन शृंगार में साहित्यिक, रंगमंच और सांगीतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।