बीकानेर में लगी सावन की झड़ी, अल सुबह से ही चल रही बूंदाबांदी

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में लगी सावन की झड़ी, अल सुबह से ही चल रही बूंदाबांदी


बीकानेर, 16 अगस्त (हि.स.)। सावन माह में इन दिनों बारिश की बीकानेर में झड़ी लगी है। यह कई जिलों में आफत बन गई है। खासकर कच्ची बस्तियां जलमग्न हो गई है। शहर से लेकर गांवों तक में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। मौसम विभाग की ओर से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। जयपुर सहित महानगरों में ने बारिश से बुरा हाल हो गया है। वहीं नदी-नाले उफान मार रहे हैं। तालाबों पर चादर चल गई है। कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ सरीखे हालात है।

बीकानेर जिले में गुरुवार को भारी बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश के बाद रिमझिम बारिश हो रही है। कल भारी बारिश के चलते रात के समय पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में बारिश से फॉल सिलिंग गिर गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं कोलायत में फिर से तालाब पर चादर चल गई है। लूणकरणसर में भी हालात बदतर है।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, श्रीगंगानर, राजसमंद, जालौर, सिरोह, भरपुर, बाड़मेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक जिलों में कही-कही पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज बीकानेर, चूरू, नागौर, अजमेर पाली, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर जिले में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है।

भारी बारिश के चेतवानी के चलते जिला कलेक्टर ने स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की है। प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां है।

मेयर ने लिया स्थिति का जायजा…

बारिश के कारण निचले इलाकों में भरी जलभराव की स्थिति को देखते हुए मेयर सुशीला कंवर ने आज जायजा लिया। ग्राउंड अधिकारियों के साथ ले रही सिटी राउंड लिया। सूरसागर पर रात भर से मशीनें मौजूद, जलभराव कम हुआ है। वहीं सुजानदेसर में भी पंप की सहायता से पानी निकला जा रहा है। निगम ने अधिकारियों की टीम बनाई गई है। वो सभी मौके पर रात से मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story