सावन के दूसरे सोमवार को डाक कावड़ियों की मंदिरों में रही धूम, हरिद्वार के लिए हुए रवाना

WhatsApp Channel Join Now
सावन के दूसरे सोमवार को डाक कावड़ियों की मंदिरों में रही धूम, हरिद्वार के लिए हुए रवाना


सावन के दूसरे सोमवार को डाक कावड़ियों की मंदिरों में रही धूम, हरिद्वार के लिए हुए रवाना


अलवर , 29 जुलाई (हि.स.)। सावन महीने के दूसरे सोमवार के दिन आज सुबह से ही जिलेभर के शिवालयों में भीड़ उमाड़ी। शिवालयों में बम बम भोले के जयकारे गूंजे। साथ ही आज बड़ी संख्या में डांक कावड़िये हरिद्वार से जल लेने के लिए रवाना हुए। भक्त शिवालयो में भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक कर रहे हैं। शिवालयों को फूलों से सजाया गया है।

त्रिपोलिया महादेव मंदिर के महंत जितेंद्र खेडापति ने बताया कि मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। सावन महीने में भगवान शिव की पूजा करने से हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है। वैसे तो भगवान शिव की पूजा पूरे साल की जाती है। लेकिन सावन महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस बार सावन महीने में पांच सोमवार है। सावन महीने के अलावा भी सोमवार को मंदिरों में विशेष सजावट की जाती है। अलवर में त्रिपोलिया महादेव मंदिर नीलकठ महादेव, नल्देश्वर सहित कई ऐसे शिव मंदिर है जहां सोमवार को पूरे दिन भीड़ रहेगी। शाम को मंदिरों में भगवान शिव की विशेष सजावट के साथ महाआरती होगी और भक्तो को प्रसाद का वितरण होगा। लोग सावन के महीने में भगवान भोले का रुद्राभिषेक भी कर रहे हैं। त्रिपोलिया मंदिर में शाम के समय भगवान भोलेनाथ की महा आरती और भोलेनाथ का श्रृंगार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story