अरावली बचाने को जयपुर में एनएसयूआई का विशाल मार्च 26 दिसंबर को

WhatsApp Channel Join Now
अरावली बचाने को जयपुर में एनएसयूआई का विशाल मार्च 26 दिसंबर को


जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा अरावली पर्वत श्रृंखला को नुकसान पहुंचाने वाले सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों के विरोध में तथा पर्यावरण संरक्षण की मांग को लेकर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में 26 दिसम्बर को अरावली बचाओ मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि यह अरावली बचाओ मार्च 26 दिसंबर की सुबह दस बजे जालूपुरा थाना के सामने एम.आई रोड, जयपुर से शुरू होगा और कलेक्ट्रेट सर्किल जयपुर पर समापन ​होगा। इस जन आंदोलन में युवाओं के प्रेरणास्रोत,राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट विशेष रूप से शामिल होकर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे । इसके साथ ही अनेक सांसद,विधायक,समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सहित अनेक लोग उपस्थित रहेंगे।

जाखड़ ने बताया कि अरावली पर्वत श्रृंखला न केवल राजस्थान बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए जल, पर्यावरण और जैव विविधता की रीढ़ है। इसके संरक्षण के बिना आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता। भाजपा सरकार द्वारा अरावली क्षेत्र में किए जा रहे निर्णय पर्यावरण संतुलन के लिए गंभीर खतरा हैं, जिनके खिलाफ युवा एकजुट होकर लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

एनएसयूआई प्रदेश नेतृत्व ने आमजन, युवाओं, छात्रों, पर्यावरण प्रेमियों एवं सामाजिक संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में इस मार्च में शामिल होकर अरावली बचाओ—भविष्य बचाओ के संकल्प को मजबूत करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story