सौम्या गुप्ता बनी मिस इंडिया ग्लैम और पूजा गिदवानी को मिला मिसेज इंडिया ग्लैम का टाइटल

सौम्या गुप्ता बनी मिस इंडिया ग्लैम और पूजा गिदवानी को मिला मिसेज इंडिया ग्लैम का टाइटल
WhatsApp Channel Join Now
सौम्या गुप्ता बनी मिस इंडिया ग्लैम और पूजा गिदवानी को मिला मिसेज इंडिया ग्लैम का टाइटल


जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता स्पा एंड रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से आयोजित किए गए नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 5 का ग्रांड फिनाले जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित अनंता रिसॉर्ट में संपन्न हुआ। नववर्ष 2024 का स्वागत करते हुए सजाई गई मनमोहक शाम में मॉडल सौम्या गुप्ता ने अन्य प्रतिभागियों से आगे निकलते हुए मिस इंडिया ग्लैम 2024 का खिताब जीता, वहीं पूजा गिदवानी ने मिसेज इंडिया ग्लैम का टाइटल अपने नाम कर अपनी प्रतिभा दर्शाई।

इस दौरान ऐश्वर्या साध को मिस इंडिया ग्लैम 2024 की फर्स्ट रनर अप, पायल दरयानी को मिस इंडिया ग्लैम 2024 सेकंड रनर, आकांक्षा शेखावत को थर्ड रनर अप एवं शिवानी परमार को फोर्थ रनर अप घोषित किया गया। इसके अलावा सिद्धि शर्मा को मिसेज इंडिया ग्लैम 2024 की फर्स्ट रनर अप, माया शर्मा को सेकंड रनर अप, शालिनी पारीक को थर्ड रनर अप एवं अर्चना चांद को फोर्थ रनर अप घोषित किया गया। समारोह में ख्वाहिश सैनी को मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2024, सुष्मिता पुरी को मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान और प्रीति सचदेवा को मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2024 के टाइटल से नवाजा गया। साथ ही मॉडल अनुजा, तन्वी, आर्शी, शीतल और शिवांगी को इंडिया ग्लैम राइजिंग स्टार का खिताब मिला। इनके अलावा साक्षी कश्यप को मिस इंडिया ग्लैम कॉन्फिडेंट, अंशिता राजावत को बेस्ट रैंप वॉक, सौभाग्या सिंह को फैशन आइकॉन, निकिता राठौड़ को विवाशियस, दिव्या शर्मा को टैलेंटेड, सौम्या शर्मा को रेडियंट स्माइल, रेवा शर्मा को मैग्नीमस, खुशबू को इंटेलिजेंट, प्रियांशी सिसोदिया को गुडनेस एंबेसडर, उर्वशी पूनिया को ब्यूटीफुल आईज और तनीषा अग्रवाल को बेस्ट पर्सनेलिटी के सब टाइटल्स प्रदान किए गए। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह, मिस इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक व ज्योति टांक, सीईओ कीर्ति टांक, वरिष्ठ कानूनविद डॉ. एच सी गणेशिया, समाजसेवी सुशीला परिहार, अनंता रिसॉर्ट के रेवेन्यू डायरेक्टर गौरव मुदगल, जीएम राहुल, एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर किशन जोगानी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार, स्टाइलिंग एक्सपर्ट कमल मक्कड़ एवं भावना मक्कड़, बोधि ट्री लेबल की फैशन डिजाइनर शुभा गुप्ता, डॉ. मनप्रीत तनेजा आदि गणमान्यजनों ने क्राउन और शैश पहनाए और पांच लाख के कैश प्राइज, ट्राफी, गिफ्ट हैंपर्स आदि भेंट कर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story