139 दिन बाद चार नवंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल
जोधपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। न्याय के देवता शनिदेव कुंभ राशि में रहते हुए चार नवंबर को मार्गी होंगे। यानि वे सीधी चाल चलेंगे। वे गत 18 जून से इसी राशि में रहते हुए वक्री चल रहे थे, जो 139 दिन बाद अपनी चाल बदल रहे हैं।
ज्योतिषियों का मत है कि अधिकांश राशियों के लोगों के रुके काम पूरे होने की प्रबल संभावना रहेगी। शनिदेव एक राशि में ढाई साल रहते हैं। कुंभ राशि में उनका प्रवेश 30 साल बाद गत 17 जनवरी को हुआ था। कुंभ उनके स्वामित्व वाली ही राशि है। राशि बदलाव से शनि की ढैय्या और साढ़े साती के जातकों को राहत मिलेगी। शनिदेव 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे। इसके बाद वे 23 फरवरी 2028 तक मीन राशि में रहते हुए वक्री व मार्गी होंगे।
ज्योतिषी व भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास के अनुसार आगामी 4 नवंबर को शनि रात 10.16 बजे मार्गी होंगे। कुंभ शनि की मूल त्रिकोण राशि है। अभी मकर, कुंभ व मीन राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती और कर्क, वृश्चिक राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है। इन्हें राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।